Personal
Books
- Einstein: His Life and Universe. By Walter Isaacson
- Uncle Petros and Goldbach’s Conjecture: A Novel of Mathematical Obsession. By Apostolos K. Doxiadis
- The Stranger. By Albert Camus
- Nonviolent Communication: A Language of Life. By Marshall B. Rosenberg
- Wherever you go, there you are By Jon Kabat-Zinn
Articles
- You and your research By Richard W. Hamming, 7 March 1986
- Resonance By James G. Clawson and Doug Newburg, 1997
Poems
मधुशाला (Selected phrases)
हरिवंश राय बच्चन
मदिरालय जाने को घर से चलता है पीनेवला,
‘किस पथ से जाऊँ?’ असमंजस में है वह भोलाभाला,
अलग-अलग पथ बतलाते सब पर मैं यह बतलाता हूँ –
‘राह पकड़ तू एक चला चल, पा जाएगा मधुशाला।’
चलने ही चलने में कितना जीवन, हाय, बिता डाला!
‘दूर अभी है’, पर, कहता है हर पथ बतलानेवाला,
हिम्मत है न बढूँ आगे को साहस है न फिरुँ पीछे,
किंकर्तव्यविमूढ़ मुझे कर दूर खड़ी है मधुशाला।
मुख से तू अविरत कहता जा मधु, मदिरा, मादक हाला,
हाथों में अनुभव करता जा एक ललित कल्पित प्याला,
ध्यान किए जा मन में सुमधुर सुखकर, सुंदर साकी का,
और बढ़ा चल, पथिक, न तुझको दूर लगेगी मधुशाला।
मदिरा पीने की अभिलाषा ही बन जाए जब हाला,
अधरों की आतुरता में ही जब आभासित हो प्याला,
बने ध्यान ही करते-करते जब साकी साकार, सखे,
रहे न हाला, प्याला, साकी, तुझे मिलेगी मधुशाला।